फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे राज हैं जिनसे लोग अभी तक अनजान हैं और उनमें से सबसे बड़ा राज है कास्टिंग काउच का. बॉलीवुड की अब तक कई अभिनेत्रियां इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रख चुकी हैं. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया कि उनके साथ ऑडिशन के दौरान कैसी हरकत की गई थी. बता दें कि ईशा अग्रवाल बॉलीवुड की फिल्म कहीं है मेरा प्यार में नजर आ चुकी है. उन्होंने जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
ईशा अग्रवाल ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मनोरंजन उद्योग में पैर जमाना आसान नहीं है. यहां बहुत मेहनत लगती हैं.‘ शोबिज इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए ईशा कहती हैं कि छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को जल्दी स्वीकार नहीं किया जाता है. इसके अलावा कास्टिंग काउच तो है ही जिसका सामना करना पड़ता है.
ईशा अग्रवाल ने कहा कि वह लातूर के छोटे कस्बे से आती हैं. जब वह मुंबई आई थी तो उनके लिए नाम कमाना बहुत बड़ी चुनौती थी. उन्होंने काफी मेहनत करने के बाद अपने माता पिता को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए राजी किया. मुंबई आने के बाद वो ऑडिशन की तैयारी करने लगी.
ईशा अग्रवाल ने एक अपने साथ ऑडिशन के दौरान हुई आपबीती का जिक्र करते हुए कहा ‘कास्टिंग काउच अब भी एक सच्चाई है। जब मैं मुंबई में नई थी एक जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया था। मैं अपनी बहन के साथ वहां पहुंची थी। उसने दावा किया कि वो कई बड़े एक्टर्स को कास्ट कर चुका है और मुझे भी अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम दिलाएगा।‘
आगे अभिनेत्री ने बताया कि अचानक से उस डायरेक्टर ने मुझे अपने सारे कपड़े उतारने के लिए कहा. वह बोल रहा था कि मुझे रोल के लिए तुम्हारी बॉडी देखनी है. मैं इसके लिए राजी नहीं हुई और तुरंत ऑफिस से बाहर आ गई. उसने काफी दिनों मैसेज किया जिसके बाद मुझे उसे ब्लॉक करना पड़ा.