हाल ही में अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है, जबकि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बहू आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं. वह जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्दी ही मां बनने वाली हैं. वह काफी लंबे समय से प्रेग्नेंट है. आइए जानते हैं उनके बारे में
नमिता वांकावाला
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा नमिता वांकावाला इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दे कि उनकी उम्र 41 साल है. साल 2017 में उनकी शादी वीरेंद्र चौधरी से हुई थी. शादी के 5 साल बाद वह प्रेग्नेंट हुई हैं. कुछ ही समय पहले उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं.
विन्नी धूपर
टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री विन्नी धूपर इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड दिख रही हैं. उन्होंने काफी शानदार तरीके से अपने बेबी शावर का कार्यक्रम मनाया था. साल 2016 में इन्होंने टीवी अभिनेता धीरज ऊपर से शादी कर ली.
डिंपी गांगुली
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन के स्वयंवर में पार्टिसिपेट कर काफी सुर्खियां बटोरी थी. वह राहुल महाजन की दुल्हनिया बनी थी. लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया. साल 2015 में इन्होंने राहुल महाजन को तलाक दिया और इसी साल रोहित रॉय से शादी कर ली. खबरों के मुताबिक डिंपी गांगुली प्रेग्नेंट है और जल्दी ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं.
बिपाशा बसु
बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कुछ ही समय पहले अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन्होंने साल 2016 में जाने-माने फिल्म और टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी.