अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के बेटे है। उन्होंने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन वो अपने पिता के तरह बॉलीवुड के अंदर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। वो साल भर में केवल एक या दो ही फिल्मे करतें है। लेकिन अभिषेक बच्चन की केवल कुछ ही फिल्मे सुपरहिट हो पाई है।
अभिषेक बच्चन भले ही फिल्मों में कम एक्टिव हो लेकिन अपने सोशल मीडिया पर वो बहुत एक्टिव रहते है। अभिषेक बच्चन को लोग अपने पिता के तरह एक सफल अभिनेता नही बन पाने के कारण काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है।
अभिषेक बच्चन इतनी ट्रोलिंग के बाद भी अपने आलोचकों का मुंह बंद करवाना जानते है। उन्होंने कई बार अपने जवाब से आलोचकों का मुंह बंद करवाया है।
अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन को एक पत्रकार ने बेरोजगार कहा जिसका उन्होंने मुहतोड़ जवाब दिया है। इसकी शुरुआत इस तरह से हुई जब एक पत्रकार पालकी शर्मा ने एक विज्ञापन से भरे एक अखबार को लेकर ट्वीट किया था। इसको लेकर अभिषेक ने ट्वीट किया की क्या आप अभी भी न्यूज पेपर पड़ती है।
अभिषेक बच्चन के ट्वीट का जवाब पालकी ने नही दिया लेकिन एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर के लिखा दिया की पेपर बुद्धिमान लोग पड़ते है। आप जैसे बेरोजगार लोग नही? इसके बाद ट्रोलर अभिषेक बच्चन को बेरोजगार कह कर ट्रोल करने लगे। इसके जवाब में अभिषेक ने ऐसा जवाब दिया की लोगो की बोलती बंद हो गई।
अभिषेक बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा की “ओह इनपुट के लिए धन्यवाद, वैसे बुद्धिमान और रोजगार का आपस में कुछ भी लेना देना नही है। खुद को ही ले लो। मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि तुम्हारे पास रोजगार है। मैं ये भी पूरे पक्के से कह सकता हूं कि तुम बुद्धिमान नहीं हो (तुम्हारे ट्वीट से जज कर रहा हूं)।”
अभिषेक बच्चन के ऐसे रिप्लाई के बाद ट्रोलर ने ट्वीट करने अभिषेकबच्चन से माफ़ी मांगी और कहा कि “रिप्लाई पाने की निंजा टेकनिक. माफी चाहता हूं अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया हो।”