विराट कोहली की पारी देख खुशी से झूमी अनुष्का शर्मा… किया बेहद इमोशनल पोस्ट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। और भारत ने अपनी पहली जीत भी वर्ल्ड कप में दर्ज कर ली है। भारत ने अपनी जीत का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ किया है। भारत की तरफ से चेज मास्टर विराट कोहली ने 82 रनो की एक शानदार पारी खेली जिसके बदौलत भारत को पाकिस्तान पर 4 विकेट से जीत मिल पाई।

दिवाली से एक दिन पहले मिली जीत ने पूरे भारत को खुशी में डूबा दिया। चारो तरफ दिवाली के एक दिन पहले ही पटाखे फूटने लगने थे। भारत को मिली इस जीत पर अनुष्का शर्मा ने भी एक प्यारा सा संदेश विराट कोहली को दिया।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम  पर विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए एक संदेश लिखा। फोटो के अंदर विराट कोहली को शॉट लगाते हुए दिखाया गया है और रोहित शर्मा और अश्विन को गले मिलते हुए दिखाया गया है।

जीत के इस पलो को समेटते हुए अनुष्का काफी भावुक हो गई थी। उन्होंने अपने पोस्ट में विराट कोहली के स्ट्रगल के दिनो को याद किया और उस समय में की गई उनकी मेहनत को सराहा।

अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा की “सुंदर! बेहद सुंदर! आज की रात तुमने कई लोगों की लाइफ में खुशियां भर दी हैं और वो भी दिवाली की शाम को। तुम एक दमदार इंसान हो मेरे प्यारे। तुम्हारा दृढ़ निश्चय और विश्वास शानदार है। मैं ये कह सकती हूँ कि मैंने अपनी लाइफ का सर्वश्रेष्ठ मैच अभी देखा है। हालांकि हमारी बेटी अभी ये समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों कमरे में चिल्लाते हुए नाच रही थी।”

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 23 अक्टूबर 2022 को T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रनो का टारगेट दिया था। जब इंडिया ने इस स्कोर का पीछा करना शुरू किया तब भारत ने शुरुआती 4 विकेट केवल 31 रन पर गिरा दिए।

विराट जब क्रीज पर मौजूद थे तब भारत को 12 ओवर में 129 रनो की जरूरत थी। उस समय विराट कोहली ने अपने गेम दिखाना शुरू किया और हार्दिक पांड्या के साथ मिल कर पूरे पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

विराट ने  ने मात्र 53 गेंदों का सामना करते हुए  6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके आलावा हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए और बाद में, सिर्फ 37 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाते हुए 40 रन बनाए। आखिर के ओवर में अश्विन ने 1 गेंद पर 1 रन बनाकर भारत को विजई बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *