काफी विद करण इस समय का सबसे लोकप्रिय चैट शो बन गया है। इस टीवी शो को करण जौहर होस्ट करते है। और इसके अंदर हर बार बड़े बड़े स्टार्स और सेलिब्रिटीज आकर अपने पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के सीक्रेट का खुलासा करते है। इसी तरह इस बार करन जौहर के शो में कैटरीना कैफ और उनके को-स्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी पहुंचे। और उन्होंने इस शो को बहुत इंजॉय किया।
करन जौहर के शो के इस सीजन में ये पहली तिगड़ी थी। जो की शो के अंदर आई थी, इनसे करण ने ब्रोमांस, लव इंटरेस्ट और हनीमून को लेकर सवाल पूछे जिसका इन्होंने बहुत इंटरेस्टिंग जवाब दिया। इसी एपिसोड का एक प्रोमो अभी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसमे कैटरीना कैफ करण से हनीमून के बारे में बात कर रही है।
बॉलीवुड के अंदर हर साल बहुत सारे बड़े बड़े सेलेब्स की शादी होती है। और करण जौहर के शो में हनीमून से जुड़ा सवाल न हो ऐसा हो ही नही सकता। हाल ही में जब आलिया इस शो में आई थी तब करण जौहर ने उनसे भी यही सवाल किया तब उन्होंने इसके जवाब में कहा की सभी लोग बहुत थके हुए होते है इसलिए हनीमून सिर्फ कहने के लिए होता है।
और जब करन जौहर ने वही सवाल कैटरीना से पूछा तब कैटरीना ने कहा की शादी के तुरंत बाद हनीमून हो ये ज़रूरी नही है। ये शादी के बाद कभी भी हो सकता है। इसलिए लोग कभी भी हनीमून मना सकते है। कैटरीना कैफ का हनीमून से जुड़ा जवाब तर्क से भरा हुआ था।
कैटरीना के इसी बयान का वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने हनीमून के कॉन्सेप्ट को ओवरेटेड बताया है। वीडियो के अंदर कैटरीना कहती है की, सुहागरात ही क्यों सुहाग दिन क्यों नहीं। कैटरीना ने वीडियो में बोला की शादी के बाद कपल इतना थक जाते है। की उन्हे हनीमून जैसा कांसेप्ट एक मिथ लगता है। ऐसा ही जवाब जब आलिया आई थी तब उन्होंने भी दिया था।