बिग बॉस के 14वें सीजन में नजर आई अभिनेत्री सोनाली फोगाट का कुछ दिन पहले अचानक से निधन हो गया. जब यह खबर सामने आई तो हर किसी को हैरानी हुई. आज भी फैंस इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे कि अब सोनाली फोगाट इस दुनिया में नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह सोमवार को गोवा ट्रिप के लिए निकली थीं, जहां उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई. लेकिन सोनाली फोगाट के परिवार वालों का कहना है कि उनकी मौत नेचुरल नहीं है. किसी ने उनकी हत्या की है. सोनाली के परिवार वाले इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट की मृत्यु भी बिल्कुल इसी तरह से हुई थी. उनका शव उनके फार्म हाउस पर खेत में पड़ा हुआ मिला था और आसपास सन्नाटा पसरा था. उनके पति की मौत की गुत्थी भी आज तक नहीं सुलझी और अब सोनाली फोगाट की मौत भी बिल्कुल वैसे ही हुई है.
जब सोनाली के पति की मौत हुई थी तो उन्हें बहुत सारी दिक्कतें आई थी. उन्होंने अकेले अपनी बेटी यशोधरा को पाल-पोष कर बड़ा किया. एक इंटरव्यू में सोनाली ने पति के ना होने का दर्द बयां किया था और यह कहा था कि हरियाणा में मर्दों को घर से बाहर जाने की इजाजत होती है. हमारे परिवार में भी ऐसा ही था. मेरे ससुराल वालों ने मुझे पढ़ने की इजाजत तो दे दी थी, लेकिन कमाने की नहीं.
मैंने किसी तरह से अपने पति को मनाया और फिर मुझे एक्टिंग करने का मौका मिला. लेकिन वहां भी कोई मेरी मदद करने वाला नहीं था. सब कुछ मुझे अकेले करना पड़ा. हालांकि मेरे पति ने मेरा बहुत साथ दिया. लेकिन पति की मौत के बाद औरत को लेकर लोगों की मानसिकता बहुत बदल जाती है. अगर कोई औरत अकेली है और अच्छी दिखती है तो लोग उसका जीना मुश्किल कर देते हैं. उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन मुश्किल वक्त ने मुझे और भी ज्यादा मजबूत कर दिया.